हिचकी से तीन साल बाद वापसी कर रही रानी मुखर्जी

मुंबई। रानी मुखर्जी अपनी फिल्म हिचकी से तीन साल बाद वापसी कर रही हैं। इस समय वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। रानी ने बताया कि उन्होंने क्यों आदित्य चोपड़ा से शादी की। रानी मुखर्जी ने कहा ‘अगर मेरे पति का स्वभाव करण जौहर की तरह होता तो मैं कभी उनके प्यार में पागल नहीं होतीं। आदित्य काफी प्राइवेट पर्सनल हैं और ज्यादा समय घर में बिताना पसंद करते हैं। रानी ने आगे कहा, आदित्य हमेशा प्राइवेट रहना पसंद करते हैं और वो किसी पार्टी या समारोह में शिरकत नहीं करते हैं। वे करण जौहर से अलग हैं। मेरा स्वभाव भी कुछ ऐसा ही है। हम लोग काफी प्राइवेट हैं और परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं।