बैतूल, 10 जनवरी। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम कोठीबाजार में आयोजित बैतूल गोल्डकप राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में मंगलवार हुए मैच में बालाघाट एकेडमी ने बैतूल डीएफए के बीच खेला गया जिसमें बालाघाट एकेडमी ने बैतूल डीएफए को 2-0 से एवं इंदौर ने होशंगाबाद को 4-2 से परास्त किया।
इस मैच के दूसरे हाफ में जर्सी नंबर-9 रूपनाथ ने 56वे मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद जर्सी नंबर-19 प्रधान ने 80वे मीनट में एक और गोल दागकर टीम को अजेय बढ़त की ओर अग्रसर कर दिया। जबकि पूरे समय दोनों टीमें एक दूसरे पर काउंटर अटैक बनाती रही। लेकिन बैतूल की टीम बालाघाट पर गोल मारने में सफल नहीं हो पाई। इसके बाद दूसरा मैच वेस्टर्न ऐकेडमी इंदौर और डीएफए होशंगाबाद के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमें फुल टाईम तक एक दूसरे पर दबाव बनाते रही लेकिन गोल करने में सक्षम नहीं हो पाई। जिसके बाद मैच रेफ्री ने पैनाल्टी का निर्णय लिया। जिसमें वेस्टर्न एकेडमी इंदौर ने 4-2 से विजयश्री हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। मंगलवार आयोजित मैच में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख रूप से मंजित सिंह सहानी, अरूण गोठी, डॉ. विनय सिंह चौहान, डॉ. राहुल श्रीवास्तव, डॉ. नितिन राठी, धीरज बोथरा, गजेन्द्र पवार, पत्रकार अशोक मालवी मौजूद थे।
बैतूल गोल्डकप राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष राजेश आहूजा ने बताया कि बुधवार होने वाले मैचो में पहला मैच 12.30 बजे से सिहोर विरूद्ध अंजड़ जिला बड़वानी एवं दूसरा मैच 2.30 बजे से निमच और रतलाम के बीच खेला जाएगा।