बच्चों ने पहली बार चखा अन्न का दाना

परासिया। नगर के वार्ड क्रमांक दो की आंगनवाडी में अन्न प्रासन्न का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां दो बच्चे अयात और नित्य ने पहली बार अन्न का दाना चखा। इस अवसर पर बच्चों की माताओं को पोषण आहार की जानकारी दी गई। बच्चों को भोजन देने के विषय में पूरी जानकारी दी गई। इस अवसर पर पर्यवेक्षक उषा पाल, कार्यकर्ता उषा यादव और सहायिका, वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही।