बैतूल, 10 जनवरी। मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड केन्द्रीय क्रिड़ा एवं कला परिषद जबलपुर 40वीं अंतरक्षेत्रिय व्हालीवाल प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 का आयोजन इस बार जय बाबा मठारदेव तालकटोरा स्टेडियम सारनी में 10 जनवरी से प्रारंभ हो रही है।
प्रतियोगिता में जबलपुर इंदौर, बिरसिंगपुर, सारनी, ग्वालियर, सागर, भोपाल, अमरकंटक, सिरमौर, खंडवा, रीवा, उज्जैन, जबलपुर की टीमे भाग लेगी। प्रतियोगिता 10 जनवरी से 12 जनवरी तक सायं 5 से 10 बजे तक संपन्न होगे। प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अभियंता हेमंत पाठक के निर्देश पर क्रिड़ा महासचिव के सुरेश राव के नेतृत्व में अधिनस्थ अधिकारियों के माध्यम से किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए तालकटोरा क्रिड़ा स्टेडियम में रंग-रोगन कर आकर्षक रूप प्रदान किया जा रहा है। मैदान की साज-सज्जा एवं बनावट में सहायक अभियंता धनराज कोरी का विशेष सहयोग रहा है। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ताप विद्युत ग्रह के मुख्य अभियंता हेमंत पाठक, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसएम सोलापुरकर, संजय पेंडोर अतिरिक्त मुख्य अभियंता सिविल, के. सुरेशराव क्षेत्रिय क्रिड़ा महासचिव, एस गुरूनाथ, राजीव श्रीवास्तव शामिल होंगे।