आंगनवाड़ी में अन्न प्रासन्न और गोद भराई

परासिया, 10 जनवरी। चान्दामेटा के वार्ड नम्बर 13 के आंगनवाडी केन्द्र में गोद भराई तथा अन्न प्रासन्न कार्यक्रम हुआ। इसरत यदुवंशी की गोदभराई हुई। वार्ड पार्षद सरोज यदुवंशी वार्ड की महिलाओं आंनगवाडी कार्यकर्ता मीना सिद्वकी ने गोद भराई की। आंगनवाडी कार्यकर्ता ने प्रसव पूर्व की आवश्यकजांच के बारे में जानकारी दी। प्रसव शासकीय अस्पताल में कराने को कहा गया। महिला को गोद भराई में सुहाग की सामग्री,फल सब्जी,पोष्टिक आहार के पैकिट दिये गयें। अनुषा भलावी का खीर चटाकर अन्न प्रासन्न कराया गया। स्तनपान के साथ साथ उपरी आहार दिलाने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सरोज यदुवंशी, कार्यकर्ता मीना सिद्वकी, सहायिका माया बुनकर, दीदी नीतू विश्वकर्मा, एवंवार्ड की महिलायें उपस्थित थी।