घायल कर्मचारी की मदद के लिए आगे आया स्टाफ

परासिया, 10 जनवरी। घायल कर्मचारी की मदद के लियें खान प्रबंधक एवं स्टाफ ने सराहनीय पहल करते हुयें सहयोग राशि एकत्रित कर दी। कर्मचारी के उपचार के लिए 66 हजार पांच सौ की राशि कर्मचारी के परिजनो को दी गई। प्रिज्म सिमेंन्ट कोल माईन्स खदान श्याल घोघरी में कार्यरत राजकुमार मर्सकोले सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नागपुर भेजा गया।
महावीर सुबह खदान मे काम मे जा रहा था कि महावीरढाना सडक तिराह पर किसी बोलोरो गाडी वाले ने ठोकर मारकर भाग गया था। महावीर को तत्काल उपचार के लियें नागपुर भेजा गया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार उपचार का खर्चा वहन करने की स्थिति में नही था। इस पर साथी कामगारो तथा खान प्रबंधन ने तत्काल सहायताराशि एकत्रित की। पीडित परिवार को65 हजार की राशि दी गई। जिसमें 26हजार नगद तथा 45 हजार का चेक दिया गया। खान प्रमुख भूपेन्द्र सिंह चौधरी, खान प्रबधंक पुरूषोत्तम वर्तक, प्रोजेक्ट मैनेजर पी,एस,एन, राजू अस्थिका, अमित कुमार पाण्ये, मृत्युंजय कुमार, उत्पादन विभाग,ने राशि दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अनीता अहके,घोघरी रैयत के सरपंच रामनरेश मर्रापे, सीलादेही सरपंच श्रीमती रेखा पवार, भीमपवार, गाजनडोह सरपंच अशोक पवार, भगतसिंह ठाकुर, दिनेश मर्रापे, श्याम लाल विश्वकर्मा, हरिश पवार, मुकेश पवार,सुनील कुमरे, मनीष पवीर, महेश विश्वकर्मा आदि कि उपस्थित थे।