बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 90 अंक ऊपर

नई दिल्ली १० जनवरी। मंगलवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90.40 अंक बढ़कर 34443 के स्तर पर और निफ्टी 13 अंक की बढ़त के साथ 10637 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.12 फीसद और स्मॉलकैप में 0.06 फीसद की कमजोरी दर्ज की गई है।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (0.11 फीसद), एफएमसीजी (0.47 फीसद), आईटी (0.12 फीसद), मेटल (0.01 फीसद) और रियल्टी (2.81 फीसद) की बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 19 हरे निशान में और 31 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी कोल इंडिया, येस बैंक, आईटीसी, विप्रो और रिलायंस के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट जील, आईशर मोटर्स, इंफ्राटेल हिंडाल्को और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के चलते तमाम एशियाई बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापाना का निक्केई आधे फीसद की बढ़त के साथ 23843 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.08 फीसद की बढ़त के साथ 3412 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.39 फीसद की बढ़त के साथ 31018 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.19 फीसद की बढ़त के साथ 2518 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।