भोपाल, १० जनवरी। बुरहानपुर जिला बनने के बाद से यहां जिला मलेरिया कार्यालय की स्थापना की आवश्यकता महसूस की जा रही थी ताकि वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम प्रभावी तरीके से की जा सके। इस हेतु प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस इस कार्यालय की स्थापना के लिए सतत प्रयासरत रहीं और इसी के परिणाम स्वरूप 9 जनवरी को मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद की बैठक में इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस स्वीकृति के अंतर्गत बुरहानपुर में जिला मलेरिया कार्यालय की स्थापना और 21 पदों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। जिला मलेरिया कार्यालय का कार्य जिले में मलेरिया के अतिरिक्त फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इन्सेफेलाईटिस बीमारियों की स्थिति पर सतत निगरानी रखते हुए समीक्षा व नियंत्रण गतिविधियां की जाएंगी। इस कार्यालय द्वारा जिले में प्लेग व काला आजार बीमारियों का सर्वेक्षण व रोकथाम के उपाय किए जा सकेंगे।