ग्वालियर, 10 जनवरी। मध्य प्रदेश के किसानों द्वारा खरीद 2016 में शासन की अनिवार्य फसल बीमा योजना के अंतर्गत कराये गये फसल बीमा का प्रीमियम बीमा कंपनी को भुगतान किया गया था।
प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शासन द्वारा सूखा घोषित हो जाने पर एवं किसानों की फसलें चौपट हो जाने से बीमा कंपनी द्वारा क्षतिग्रस्त फसलों का बीमा धारकों को पात्रतानुसार बीमा क्लेम की राशियों का भुगतान किया गया है। किन्तु प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बीमा कंपनी से प्राप्त क्लेम राशि के भुगतान में किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, जिसका ज्वलंत उदाहरण अशोकनगर के भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र के किसानों को बीमा क्लेम की शतप्रतिशत की राशि का भुगतान कर दिया गया है, जबकि गुना संसदीय क्षेत्र की मुंगावली विधानसभा के कांग्रेस विधायक स्व. महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा के विधानसभा क्षेत्र के लगभग 8500 किसानों की बीमा क्लेम राशि रूपये 3 करोड़ 97 लाख जुलाई 2017 में बैंक, समितियों को प्राप्त होने के छ: माह बाद भी आज दिनांक तक कृषकों को भुगतान नहीं किया गया है।
मप्र कॉग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पूर्व केबीनेट मंत्री श्री भगवान सिंह यादव ने मांग की है कि शासन की इस दोहरी एवं पक्षपातपूर्ण कार्यवाही का विरोध करते हुए गुना संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के किसानों के हित में बीमा क्लेम राशि का शीघ्र भुगतान किराया जाए।