भोपाल, 10 जनवरी। जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र से आज निवास पर युवा पत्रकार संघ, भोपाल के पदाधिकारियों ने भेंट कर नव वर्ष की बधाई दी। मंत्री डॉ. मिश्र से भेंट करने वालों में युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, रजत परिहार, राजेन्द्र जादौन, एनएलचंद्रवंशी, ब्रजेश शर्मा, जीएस भारती, ह्रदेश धारवार, रामेश्वर धाकड़, आशीष द्विवेदी, अनवर खांन, सुमित शर्मा, शरद वाघेला, ब्रजेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।