मेरी जमीन को अधिग्रहित किया जा रहा है

सिटी रिपोर्टर
भोपाल, १० जनवरी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में आवेदकों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं के संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती दिशा नागवंशी को आवेदन दिए गए। अपर कलेक्टर ने उक्त आवेदन संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए इनके समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आवेदिका हंसोबाई पत्नि प्रभुलाल निवासी ग्राम अकबरपुर कोलार रोड द्वारा आवेदन दिया गया कि उन्हें 18 मार्च 1992 को सरपंच हरिनारायण पाटीदार द्वारा एक पट्टा जिसका हल्का नं. 38 क्षेत्रफल तीन हजार वर्गफीट है दिया गया है, किन्तु शासन के द्वारा मेरी उक्त जमीन को पार्क हेतु आरक्षित कर अधिग्रहित किया जा रहा है। आवेदिका ने कहा कि मेरे पास गरीबी रेखा कार्ड, बिजली बिल, पहचान पत्र है।
अत: अधिग्रहित भूमि मुझे वापस दिलाई जाये। अपर कलेक्टर श्रीमती दिशा नागवंशी ने एसडीएम हुजूर को प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।