राजेश खन्ना हमेशा आइकन रहेंगे : अनिल कपूर

बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता अनिल कपूर ने कहा कि वो फिल्म आनंद में राजेश खन्ना की अदाकारी देखकर हैरत में हैं! उन्होंने कहा कि दिवगंत दिग्गज अभिनेता हमेशा एक आइकन रहेंगे। अनिल ने 1971 में आई फिल्म का एक शॉर्ट वीडियो ट्वीट किया।अनिल ने वीडियो के साथ लिखा, प्रिव्यू थिएटर में पहली दफा आनंद को देखना अभी भी याद है और फिल्म में राजेश खन्ना की अदाकारी से वास्तव में हैरान हो गया था। यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। वह हमेशा एक आइकन रहेंगे। ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी आनंद कैंसर से जूझते एक मरीज की कहानी है, जो अपनी जिंदगी को परिपक्व तरीके से जीता है।