बूम बूम इन न्यूयॉर्क का ऐलान

फिल्मों के मामले में 2018 की शुरूआत धमाकेदार हैं। इस साल की शुरूआत बॉक्स ऑफिस पर पैडमैन और पद्मावत जैसी फिल्मों रिलीज के साथ हो रही है। कल ही कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल के रिलीज डेट का ऐलान हुआ है जिसमें अजय देवगन, अरशद वारसी और जावेद जाफरी मुख्य भूमिका में होंगे। इसके साथ ही एक और कॉमेडी फिल्म बूम बूम इन न्यूयॉर्कट का ऐलान हो गया है। इस फिल्म में करन जौहर, दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिन्हा, लारा दत्ता और रितेेश देशमुख मुख्य भूमिका में नजऱ आएँगे।