नई दिल्ली, 11 जनवरी। देश की प्रमुख विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने अपने क्षेत्रीय नेटवर्क का विस्तार करते हुए राजमुंद्री के लिए विमान सेवा शुरू कर दी है। कंपनी ने बताया कि इस मार्ग पर वह एटीआर72-600 विमानों का परिचालन कर रही है। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री निम्माकयाला चीना राजप्पा ने राजमुंद्री से चेन्नई के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चेन्नई के अलावा राजमुंद्री से हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए भी उड़ानें उपलब्ध होंगी। चेन्नई और बेंगलुरु के लिए एक-एक दैनिक उड़ान और हैदराबाद के लिए दो दैनिक उड़ानें होंगी।