रोज वैली रीयल एस्टेट के पांच निदेशक प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित

नई दिल्ली, 11 जनवरी। नियमों का अनुपालन नहीं करने के मामले में सेबी ने रोज वैली रीयल एस्टेट एंड कंस्ट्रक्शन और उसके पांच निदेशकों को सार्वजनिक निर्गम के नियमों का अनुपालन किए निवेशकों से पैसे जुटाने के लिए चार साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के एक संदर्भ के मुताबिक सेबी द्वारा जांच में पाया गया है कि रोज वैली ने 2001-02 से 2007-08 तक सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) के सात निर्गम पेश किए थे, जिनमें से छह में आवंटियों की संख्या 49 से अधिक थी। चूंकि प्रतिभूतियों को 49 से ज्यादा लोगों को जारी किया गया है इसलिए एनसीडी की पेशकश एक सार्वजनिक निर्गम का मामला बनता है और कंपनी को अनिवार्य रूप से इसे किसी मान्यता प्राप्त एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराना था। कंपनी ने इस नियम का अनुपालन नहीं किया।