मुम्बई,11 जनवरी। अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह, गौतम गंभीर और सुरेश रैना की टीम में वापसी कठिन होती जा रही है जहां युवराज फिटनेस हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं गंभीर और रैना के बल्ले से रन नहीं आ रहे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी से पहले घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट पर फ्रेंचाइजी की नजरें हैं। आईपीएल के 11वें सीजन के लिए 27-28 जनवरी को आठ फ्रेंचाइजी बोल लगाएंगी। इस बीच जोनल टी-20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जो 16 जनवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद 21 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट की सुपरलीग खेली जाएगी, जिसका फाइनल 27 जनवरी को होगा। 36 साल के युवराज के अलावा गंभीर के प्रदर्शन को देखा जाये तो दोनों ने अपने पहले मैच में अर्धशतक जमाए पर वह बेहद धीमे रहे। नॉर्थ जोन के दिल्ली-पंजाब मैच में युवराज ने 50 और गंभीर ने 66 रन बनाए। यह मैच पंजाब ने 2 रन से जरूर जीता, पर आक्रामक बल्लेबाज युवराज को अर्धशतक के लिए 40 गेंदें खेलनी पड़ीं। वहीं युवराज के समान ही 36 साल के हो रहे गंभीर ने 45 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और पंजाब के खिलाफ 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 66 रनों की उनकी पारी दिल्ली को हार से नहीं बचा पायी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स में रिटेन हुए रैना का हाल सबसे खराब है। 31 साल के रैना ने सेंट्रल जोन में उत्तर प्रदेश के अब तक दो मुकाबलों में कप्तानी करते हुए केवल 13 और 1 रन बनाए हैं।