निरहुआ चलल लंदन का दूसरा पोस्टर हुआ रिलीज

मुंबई। भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अदाकारा आम्रपाली दुबे के जन्मदिन के अवसर पर उनकी बहुचर्चित फि़ल्म निरहुआ चलल लंदन का सेकेंड पोस्टर जारी कर दिया गया है। पहले पोस्टर में जहां अकेले जुबली स्टार निरहुआ को दिखाया गया था वही इस पोस्टर में उनके साथ आम्रपाली दुबे भी हैं। इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं. आपको बता दें कि नए साल के पहले ही दिन फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर लांच किया गया था।
उल्लेखनीय है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निरहुआ चलल लंदन के निर्माता है सोनू खत्री जबकि सह निर्माता हैं वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स और प्रस्तुतकर्ता हैं अनिल काबरा. फि़ल्म की शूटिंग चार अलग अलग चरणों मे मुंबई, नेपाल और लंदन सहित कई देशों में हुई है।
बड़े बजट की इस फि़ल्म के निर्देशक हैं चंद्रा पंत जबकि फि़ल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, मनोज सिंह टाईगर, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान आदि मुख्य भूमिका में हैं. फि़ल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, लेखक संतोष मिश्रा और प्रचारक उदय भगत हैं।