रहली। युवा जागृति संगठन एवं युवा संघर्ष समिति रहली के तत्वाधान में बारहवें राज्य राज्य स्तरीय कास्को वाल क्रिकेट स्पर्धा का आगाज कॉलेज ग्राउण्ड में गुरुवार को हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक भार्गव प्रदेश यु.मो. उपाध्यक्ष एवं अध्यक्षता राजेन्द्र जारौलिया अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि में भरत चौरसिया, संजय दुबे, डॉ. मनोज जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अभिषेक भार्गव ने कहा प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार के टूर्नामेंट होते रहना जरुरी है क्योंकि प्रतिभा हमेशा छोटे स्थानों से निकाली जाती हैं।
जैसे मिनिस्टर कप में क्षेत्र के युवाओं द्वारा बेहतर से बेहतर प्रदर्शन किया गया बलेह के एक युवा द्वारा एक ओवर में छ: विकेट लेकर अपना जौहर दिखाया। कार्यक्रम को राजेन्द्र जारौलिया, भरत चौरसिया, संजय दुबे, डॉ. मनोज जैन ने भी युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम के पश्चात् जनप्रतिनिधि एवं पुलिस लाईन इलेविन के बीच एक अभ्यास मैच खेला गया जिसमें जनप्रतिनिधि ने टॉस जीतकर पहलेे बल्लेवाजी करते हुये 10 ओवर में 93 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें लक्ष्य का पीछा करते हुये पुलिस एकादश महज 78 रन ही बना सकी।
जनप्रतिनिधि की ओर से सर्वाधिक रन शरीफ अली ने बनाये। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पवन नायक, अमित नायक, देवराज सोनी, सुरेन्द्र सिंह क्षीर, संतोष रोहित, विकास चौरसिया, राजेष लारिया, विनीत पटैरिया, नरेन्द्र मनकेले, के.के राजपूत ऋ षिराज, अंसार खान, छतरसिंह, वीरेन्द्र यादव सहित जनप्रतिनिधि एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे।