खुरई। सागर-बीना रोड गुरुकुल चौराहे पर गुरुवार के दिन पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने खासकर दोपहिया वाहनो के कागजात तथा हेलमेट की जांच की। पुलिस द्वारा कई वाहनो को हेलमेट न होने के कारण पकड़ा गया लेकिन जब वाहन चालक हेलमेट ले आए तब उन्हे हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का निर्देश देते हुए छोड़ दिया गया। पुुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान बिना कागज बाईक चलाने वाले एवं ओवरलोड वाहनो को पकड़कर चालानी कार्रवाही भी की गई।