सागर। धर्म रक्षा संगठन की मुहिम मृत गायो को संगठन के गौभक्तों ने आज गाये के बच्चे को विधिविधान से पूजा करके अतिम संस्कार किया। जिला अध्यक्ष सूरज सोनी की मुहिम में संगठन के जिला उपाध्यक्ष समर्थ जैन को सूचना मिली थी कि गाय का बच्चे की मौत हो गई है नगर उपाध्यक्ष संतु पोटवानी नगर मंत्री आकाश च्रकवति नगर सचिव अनिल जैन अपनी टीम को लेकर पहुंचे और उसका विधिवत अंतिम संस्कार किया।