विधायक ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन

बंडा। बंडा विधानसभा के लगभग सभी मार्ग पक्के बन गए है जो मार्ग शेष बचे है उनका भी शीघ्र निर्माण कराया जाएगा। प्रधानमंत्री सड़क का कार्य चल रहा है इस योजना में बण्डा एवं शाहगढ़ के मार्ग बनाए जाएंगे।
उक्त उद्गार क्षेत्रीय विधायक हरवंश सिंह राठौर ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बमोरी सागर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से स्वीकृत सासा मेन रोड से पगरा पहुँच मार्ग का भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही उन्होने आगे कहा कि 2 किलोमीटर का यह मार्ग 54.48 लाख की लागत से बनेगा। साथ ही आज लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत दलपतपुर- बरा मार्ग का मजबूतीकरण एवं निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
14 किलोमीटर की इस रोड का निर्माण एवं मजबूती कारण लगभग 223.90 लाख की लागत से किया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ट भाजपा नेता मुरारीलाल असाटी कृषि जिला सभापति प्रतिनिधि राजकुमार महेरिया, जनपद अध्यक्ष देवप्रशान्त सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष शाहगढ़ श्रीमती कमला यादव, उपाध्यक्ष रत्नेश प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह मंहूना, सरपंच एसडीओपी सुरेन्द्र सिंह उइके, प्रभारी तहसीलदार एलपी अहिरवार, राजू सिंह सरपंच बहरोल सहित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव पंचायत एवं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।