देवरीकलाँ। देवरी नगर के बीआरसी प्रांगण में स्थित 1857 की क्रांति के शहीदों चबूतरे पर सांसद निधि मद से निर्मित हो रहे शहीद स्मारक सामुदायिक भवन का भूमिपूजन क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद पटैल के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर शहीदों के वंशजों का सम्मान किया गया। 1
857 की क्रांति में अंग्रेजी हुकूमत के विरूद्ध झंडा बुलंद करने वाले 3 क्रांतिकारियों के फांसी स्थल बीआरसी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रहलाद पटैल विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष आँचल आठया द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं बलिदान गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा देवरी क्षेत्र के 1857 की क्रांति के क्रांतिकारी सिंगपुर गंजन ग्राम के शहीद गंजन सिंह के वंशज राजेन्द्र सिंह, डुंगरिया ग्राम के शहीद आशजीत कुर्मी के वंशज काशीराम कुर्मी, ग्राम डोंगरसलैया के शहीद दुर्जन सिंह के परिजन योगेन्द्र सिंह, डोंगरसलैया के शहीद चैन सिंह के वंशज रणजीत सिंह चौहान ग्राम सहजपुर के शहीद राजे बहादुर तिवारी के वंशज कीर्ति तिवारी, ग्राम मढ़पिपरिया के शहीद सुल्तान सिंह के वंशज राव राजेन्द्र सिंह का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रहलाद पटैल ने कहा कि दमोह संसदीय क्षेत्र की वीरभूमि में मन में श्रृद्धा के भाव पैदा करती है, यह मेरा सौभाग्य है कि मेरा निर्वाचन इस क्षेत्र से हुआ एवं इस बलिदानी भूमि के वीर सपूतों के इतिहास से मैं वाकिफ हो सका। इस भूमि के कई गुमनाम वीर सपूतों ने आजादी के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया है आज आवश्यकता है हम उन्हे समाज में प्रतिस्थापित करे और उनके वंशजों का सम्मान मिले। नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया ने कहा कि यह हमारे गौरवशाही इतिहास की कडिय़ा जोडऩे का प्रयास है, यह बलिदानी गाथाओं का यशोगान है।
हम भाट का काम कर रहे है परंतु आजादी के इन परवानों का भाट होना भी गौरव की बात है, बीआरसी के इसी प्रांगण में 170 वर्ष पूर्व आम के वृक्ष पर क्षेत्र के क्रांतकारी गंजन सिंह को उनके 2 साथियों के साथ फाँसी पर लटकाया गया था। यहाँ स्मारक का निर्माण होने के बाद समाज एवं आने वाली पीढ़ी उनके बलिदान एवं योगदान को जान सकेगी। कार्यक्रम का संचालन मनीष बड़ेरिया ने किया इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष पचोबाई, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमति द्रोपती रजक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमति रचयिता अवस्थी,
मंडी उपाध्यक्ष कैलाश पटैल, पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजी सिंह राजपूत, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अशोक साहू, कमलेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप जैन, अनंतराम रजक, पार्षद प्रेमनारायण कलू सकवार, राकेश चौरसिया, आशीष गुरू, रीना बड़ेरिया, नईम खान, संतोष सोनी, सुनील प्रजापति, युधिष्ठर लोधी, बल्देव सिंह,राजधर यादव, देवेन्द्र खरे, अजय खत्री, गौरीशंकर पटैल, मनोज नामदेव, प्रमोद नामदेव सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।