श्रीनगर, 1२ जनवरी। संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु ने हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा विशेष योग्यता के साथ पास की। परीक्षा का आयोजन जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (बीओएसई) ने करवाया था और गुरुवार को परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए, गालिब को परीक्षा में 88.2 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले अधिक है, सोशल मीडिया पर 17 वर्षीय गालिब के लिए बधाइयों का तांता लग गया है, बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में स्थित उसके घर पर दोस्तों और परिजनों की कतारें लग गई हैं।