कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया दबाव में

नई दिल्ली १२ जनवरी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया दबाव में है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी से सेंचुरियन में खेला जाएगा और टीम इंडिया का ध्यान यहां जीत हासिल करके सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने पर टिका है. हालांकि विराट कोहली की टीम के लिए यह काम आसान नहीं रहने वाला. इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने होंगे. सेंचुरियन टेस्ट के पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हरफनमौला हार्दिक पंड्या के साथ एक फोटो ट्वीट किया है. विराट ने लिखा, जोहांसबर्ग पहुंच गए हैं. वाकई क्या शहर हैं! अगले टेस्ट के लिए तैयार हैं और इसको लेकर बेहद बेताब हैं। गौरतलब है कि केपटाउन में हुए पहले टेस्ट में हार्दिक पंड्या भारत के लिए ऐसे एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक बनाया। हार्दिक ने पहली पारी में 93 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए भारत को 209 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। दूसरी पारी में भारतीय टीम महज 135 रन बनाकर आउट हो गई थी और 37 रन बनाने वाले रविचंद्रन टॉप स्कोरर रहे थे। कप्तान विराट कोहली के लिए भी सीरीज का यह पहला मैच निराशाजनक रह था। पहली पारी में विराट केवल 5 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में वे 28 रन बनाकर वेर्नोन फिलेंडर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए थे।