हॉलीवुड एक्टर को क्यों मारना चाहते थे: आयरनमैन

नई दिल्ली। हॉलीवुड एक्टर ह्यूग ग्रैंट ने आयरन मैन के नाम से दुनियाभर में मशहूर रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बारे में खुलासा किया है। ग्रैंट का कहना है कि ‘आयरन मैन के एक्टर रॉबर्ट को उनसे पहली मुलाकात के दौरान नफरत हो गई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रैंट को मिलने के दौरान ऐसा महसूस हुआ कि वह उनका मर्डर करना चाहते थे। बता दें कि दोनों अभिनेताओं ने साल 1995 में ड्रामा फिल्म ‘रेस्टोरेशन में एकसाथ काम किया था।
ग्रैंट ने ‘पीपल मैगजीन से कहा कि वह मुझसे नफरत करते थे। उन्होंने मुझे एक नजर देखा और वह मेरी हत्या करना चाहते थे। बहरहाल ‘पैडिंगटन 2 के अभिनेता अपने अन्य सह-कलाकारों को लेकर सकारात्मक नजर आएं उन्होंने अभिनेत्री एमा थॉम्पसन को प्रतिभाशाली बताया।