आमरण अनशन पर अड़े दिव्यांग

सिटी रिपोर्टर
भोपाल, 12 जनवरी। दिव्यांगों को रोजगार देने, छात्रावास खोलने, दिव्यांग स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था करने सहित 23 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे दिव्यांगों के तीन साथियों ने आज से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। दिव्यांगों का कहना है कि शासन यदि हमारी मांगों का निराकरण नहीं करता है तो आंदोलन को उग्र करेंगे।
दिव्यांगों को रोजगार देने, बस यात्रा में राज्य परिवहन निगम के आदेशों का पालन करते हुए किराए में छूट का लाभ देने, छात्रावास खोलने, स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था करने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहे दिव्यांगों की क्रमिक भूख हड़ताल के बाद आज से आमरण अनशन शुरू हो गया है। दृष्टिहीन बेरोजगार संघर्ष समिति के हिदायत अंसारी का कहना है कि हमारे साथी मुकुंद यादव, राकेश शुक्ला और कालीचरण जाटव ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि यदि इसके बावजूद भी हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।