भोपाल, 12 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्व श्री शास्त्री की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने उनके जीवन-वृतांत पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर कांग्रेसजनों को चलने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि शास्त्री जी ने अपने मूल्यों और सिद्वांतों पर चलकर इस देश को एक नई दिशा और दशा दी थी। जिस कुशल नेतृत्व, सादगी और सहजता के साथ इस देश में अपनी पहचान शास्त्री जी ने बनाई थी, आज फिरकापरस्त ताकते उन्हें नेस्तनाबूत कर देना चाहती है। साधारण परिवार में जन्में शास्त्री जी ने लंबे संघर्ष के साथ प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया तथा देश की जनता के हितों के लिए निरंतर संघर्षरत रहे। शास्त्री जी ने किसानों और जवानों को उनका हक दिलाने के लिए एक मंत्र दिया था, जय जवान-जय किसान। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सैयद साजिद अली, महामंत्री पीसी शर्मा, ओम रघुवंशी, मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा, जेपी धनोपिया, श्रीमती विभा पटेल, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी आदि ने भी स्व. शास्त्री जी का पुण्य स्मरण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।