नई दिल्ली। सलमान खान की टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस के साथ ऐसा कमिटमेंट कर लिया है कि वे कई रिकॉर्ड ध्वस्त करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। सलमान खान का बॉक्स ऑफिस पर अपने आप से ही मुकाबला है। टाइगर जिंदा है ने 21 दिन में 318.86 करोड़ रु. की कमाई कर ली है। फिल्म ने इस गुरुवार को 2.12 करोड़ रु. कमाए। इस तरह फिल्म तीन हफ्तों में इस आंकड़े को छू चुकी है. पहले हफ्ते फिल्म ने 206.04 करोड़ रु।, दूसरे हफ्ते 85.51 करोड़ रु. और तीसरे हफ्ते 27.31 करोड़ रु. की कमाई की. ये कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर है।
अब टाइगर जिंदा है सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान को पीछे छोडऩे की तैयारी में कमर कस चुकी है। बजरंगी भाईजान ने कुल 320 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि टाइगर जिंदा है सिर्फ 21 दिन में 318.86 करोड़ रु. कमा चुकी है।
टाइगर जिंदा है दुनियाभर में 500 करोड़ रु. से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली सलमान की तीसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले बजरंगी भाईजान और सुल्तान ने यह कारनामा दिखाया था। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई एक था टाइगर की सीक्वल है। एक था टाइगर का कुल बजट 75 करोड़ रु. था। वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर टाइगर जिंदा है का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है।