बात कुछ पुरानी है, लेकिन है मजेदार। हुआ यूं कि राजधानी में जब प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब उसके कलाकारों का उस वक्त संस्कृति विभाग के एक अधिकारी से सीधे जुड़ाव था। प्रोफेशन से भले ही वह आईएएस अधिकारी थे, लेकिन फिल्मों से उनका लगाव जग-जाहिर है। उस समय भोपाल की विधानसभा में एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी। ऐसे में उनके मुंहलगे एक सीनियर कलाकार ने उक्त अधिकारी को उनका नाम न लेते हुए मुनिया कहकर संबोधित किया। वहीं उनके सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं। दोनों ही भोपाल के प्रशासन के मुखिया रह चुके हैं, लेकिन मजे की बात यह है कि रिटायर अधिकारी आज भी उन्हें ‘मुनियाÓ ही कहकर पुकारते हैं। … खबरची