ढांड रेरा के अध्यक्ष और नए मुख्य सचिव बने अजय सिंह

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने परंपरा निभाई

प्रशासनिक संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक बार फिर स्थापित कर दिया है कि वे किसी भी कीमत पर प्रशासनिक फैसलों में वरीयता की उपेक्षा नहीं करेंगे।
और तो और, यदि जब मामला छत्तीसगढ़ राज्य के नए मुख्य सचिव की नियुक्ति का हो और तीन माह पहले इस्तीफा देकर रेरा के अध्यक्ष बनने वाले तत्कालीन मुख्य सचिव विवेक ढांड का क्यों न हो, डॉ. रमन सिंह ने साबित कर दिया है कि वे वरीयता के साथ-साथ अपने फैसलों में योग्यता को भी मापदंड का आधार बनाते हैं। इसी के चलते आज चार वर्षों की लंबी पारी मुख्य सचिव के रूप में पूरे करने वाले 1981 बैच के नौकरशाह विवेक ढांड को रेरा जैसे महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्था का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। चूंकि रेरा के अध्यक्ष के नियुक्ति के आदेश की अनुशंसा 90 दिनों पहले होनी चाहिए थी, इसलिए शायद मार्च 2018 में रिटायर होने वाले विवेक ढांड ने आज इस्तीफा दिया, जिसके तत्काल बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 1983 बैच के वरिष्ठ नौकरशाह अजय सिंह को छत्तीसगढ़ का नया मुख्य सचिव बनाने का फैसला कर दिया। अजय सिंह के मुख्य सचिव के घोषणा का साथ-साथ मंत्रालय के गलियारों में जहां एक ओर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा निभाई गई परंपरा का स्वागत किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड को रेरा का अध्यक्ष बनाकर मुख्यमंत्री ने कोई आश्चर्यजनक फैसला नहीं किया है। नौकरशाही के एक वर्ग का कहना है कि विवेक ढांड मुख्य सचिव के रूप में जितना बेहतर से बेहतर छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के लिए कर सकते थे, किया। विवेक ढांड ने छत्तीसगढ़ राज्य में प्रशासन में अनुशासन की नई परिभाषा भी गढ़ी। कहा तो यह जा रहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य नया होते हुए भी विवेक ढांड के कार्यकाल में प्रतिमाह ऐसे कदम उठाए तथा ऐसे निर्देश दिए जिससे डॉ. रमन सिंह सरकार की सकारात्मक छबि बनी। इसलिए ढांड की नियुक्ति रेरा अध्यक्ष के रूप में भी छत्तीसगढ़ राज्य को रियल स्टेट के क्षेत्र में अनुशासन सिखाएगा, क्योंकि रियल स्टेट मतलब जमीन-जायदाद से जुड़े मामले में हमेशा कानून दाएं-बाएं होते हैं, और इसे ठीक रास्ते पर चलाकर ढांड छत्तीसगढ़ का भला ही करेंगे। ठीक इसी तरह 1983 बैच के अजय सिंह को नया मुख्य सचिव बनाकर उनकी योग्यता पर डॉ. रमन सिंह ने मुहर लगा दी। वरीयता में सबसे ऊपर अजय सिंह के बारे में काफी समय से यह कहा जा रहा था कि यदि अपने राजनैतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री ने नए मुख्य सचिव बनाने का फैसला किया तो अजय सिंह ही मुख्य सचिव बनेंगे और ऐसा हुआ भी। मंत्रालय के आला-अफसरों से लेकर निचले स्तर के कर्मचारियों ने भी आज एक स्वर में कहा कि परंपरा निभाने में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का कोई मुकाबला नहीं है, इसीलिए छत्तीसगढ़ राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में कल से अब अजय सिंह ही नेतृत्व करेंगे।