बैतूल, 12 जनवरी। शासकीय महाविद्यालय आठनेर में जनभागीदारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज जगताप ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन भी वितरित किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे, नगरपरिषद अध्यक्ष सूरज राठौर, नगर परिषद उपाध्यक्ष मारूति महाले, मंडल अध्यक्ष बद्रीनाथ पंडाग्रे, मनीष मिसर, विजय गायकवाड़ आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे ने छात्रों को स्मार्ट फोन के फायदे बताकर उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए मेहनत करने के लिए कहा। श्री जगताप ने जनभागीदारी अध्यक्ष बनाए जाने पर विधायक हेमंत खंडेलवाल का आभार माना। उन्होंने कहा कि कालेज में साइंस कामर्स सहित अन्य संकाय प्रारंभ करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कालेज में पढ़ाई के साथ-साथ स्पोटर््स गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कोशिश करने का भी भरोसा छात्रों को दिया।