नई दिल्ली,13 जनवरी। फ्री वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड 4जी डाटा देने के बाद अब रिलायंस जियो बिटकॉइन जैसी करेंसी को बाजार में उतारने की योजना बना रही हैं। जानकारी के मुताबिक जियो ने अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी जियो कॉइन बनाने की तैयारी की है। मुकेश अंबानी जियो कॉइन प्रोजेक्ट की देखरेख करेंगे। इसके लिए आकाश अंबानी के नेतृत्व में 50 युवा पेशेवरों की एक टीम बनाई जाएगी। टीम में 25 साल के लोग शामिल होंगे। यह टीम जियो कॉइन के लिए ब्लॉकचेन तकनीक बनाएगी साथ ही इससे जुड़ी अन्य तकनीकी पहलुओं पर नजर रखेगा। बीते साल 2017 में बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आई तेजी की वजह से सभी तरह की आभाषीय करेंसी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। दुनियाभर में लाखों लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी में अपना पैसा लगा रहे हैं। इसी को घ्यान में रखते हुए रिलायंस जियो ने इस क्षेत्र में प्रवेश करने का विचार किया है।