नई दिल्ली,13 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते एक वर्ष में चावल के निर्यात में जिस तरह की वृद्धि हुई है वह चावल उत्पादक किसानों के लिए उत्साहजनक है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा निर्यात को बढ़ावा देने के प्रयासों के कुछ वस्तुओं के निर्यात में उत्साहजनक परिणाम दिखाई दे रहे हैं लेकिन अनेक परंपरागत उपभोक्ता वस्तुओं के निर्यात में आई कमी चिंताजनक है। पिछले एक वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय चावल के अलावा इस्पात व एल्यूमीनियम के निर्यात में अच्छी वृद्धि हुई है तो वहीं चीनीए सब्जियोंए कन्ज्यूमर इलैक्ट्रानिक और उपभोक्ता वस्तुओं के निर्यात में काफी कमी हुई है। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। निर्यात प्रोत्साहन परिषद के अलावा फैडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाईजेशन आदि संगठन निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लगातार योजनाएं चला रहे हैं। इन प्रयासों के बावजूद वर्ष 2016 की तुलना में वर्ष 2017 में कई प्रमुख वस्तुओं के निर्यात में गिरावट हुई है।