कारेनो ने कूयोंग क्लासिक खिताब जीता

मेलबर्न। स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा ने मैथ्यू एबडेन को 6.7, 6.4, 6.2 से हराकर कूयोंग क्लासिक टेनिस खिताब जीत लिया है। फर्नांडो वर्डास्को के बाद यह खिताब जीतने वाले दूसरे स्पेनिश खिलाड़ी हैं कारेनो। वहीं महिला वर्ग के फाइनल में दुनिया की पूर्व नौवे नंबर की खिलाड़ी जर्मनी की आंद्रिया पेटकोविच का मुकाबला स्विटजरलैंड की बेङ्क्षलडा बेंचिच से होगा।