मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की हीरोइन का नाम सामने आ गया है। करण जौहर के ट्वीट के बाद सामने आया कि इस फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली हैं। सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है। यह तस्वीर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, इस तस्वीर को शेयर करते हुए असीमित गर्व और आभार व्यक्त करना चाहता हूं। नए साल 2018 की शुरुआत मेरे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट और फिल्म केसरी से कर रहा हूं। आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत हमेशा रहेगी. इस लुक में अक्षय काफी दमदार नजर आ रहे थे।