हर 7वें घर में एक शिक्षित युवा बेरोजगार: अक्षय हुंका

निज संवाददाता
भोपाल, 13 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस पर मध्यप्रदेश में फैल रही बेरोजगारी के समाधान के लिए बेरोजगार सेना का गठन किया गया है। इस संगठन को विचार मध्यप्रदेश एवं जन अधिकार संगठन का समर्थन प्राप्त है। राष्ट्रीय युवा दिवस पर पत्रकारों से चर्चा में अक्षय हुंका ने बताया कि बेरोजगार सेना इस कानून की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन प्रारम्भ कर रही है।
पहले चरण में पूरे प्रदेश से 1 लाख हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री को दिए जाएंगे और अगर उसके बाद भी इस कानून को नहीं बनाया गया तो पूरे प्रदेश में तीव्र आंदोलन किया जाएगा। विचार मध्यप्रदेश कोर समिति सदस्य एवं पूर्व डीजीपी विजय वाते तथा जन अधिकार संगठन के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, महासचिव विक्रांत राय, मीडिया प्रभारी जनाब आबिद हुसैन सचिव प्रदीप नापित एवं युवा महासचिव संजय मिश्रा शामिल हुए। अक्षय हुंका ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति भयावह हो चुकी है।
महंगी डिग्रियां लेने के बाद भी युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। जिनके पास नौकरियां हैं भी उन्हें बेहद कम तनख्वाह मिल रही है चाहे अतिथि विद्धवान हो, अतिथि शिक्षक हों या विभिन्न संविदा कर्मी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के हर 6 वें घर में एक युवा बेरोजगार है और हर 7 वें घर में एक शिक्षित युवा बेरोजगार बैठा है। वास्तविक स्थिति तो इससे भी कहीं ज्यादा खराब है।