भोपाल, 13 जनवरी। प्रदेश में ओबीसी वर्ग को संख्या के हिसाब से समाज के हर क्षेत्र में हिस्सेदारी दिलाने को लेकर ओबीसी अधिकारी यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। अखिल भारतीय युवा ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेन्द्र गुर्जर ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि इस ओबीसी अधिकारी यात्रा की शुरुआत श्योपुर से हो चुकी है। यह ओबीसी अधिकार यात्रा प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पहुंचेगी। यात्रा के दौरान बैठक और सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिनमें आजादी के बाद से ओबीसी वर्ग पर हो रहे अन्याय और मांग पत्रों पर विचार व्यक्त करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
लोकेन्द्र गुर्जुर ने कहा कि यह यात्रा 5 अप्रैल को नीमच में समाप्त होगी। ज्योतिबा पुले की जयंती पर आगामी 11 अप्रैल को ओबीसी अधिकारी महारैली भोपाल में आयोजित की जाएगी। इस रैली में प्रदेश भर से लाखों ओबीसी युवक अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे।
उन्होने कहा कि हमारी प्रमुख मांगों में प्रदेश विधानसभा और लोकसभा में संख्या के हिसाब सीटें आरक्षित की जाएं, ओबीसी वर्ग की जनगणना कराकर शासकीय और प्रायवेट सहित समस्त क्षेत्रों में आरक्षण दिया जाए, मंडल और रामजी महाजन आयोग की सभी सिफारिशों को तत्काल लागू किया जाए, ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति आय सीमा 5 लाख की जाए और ओबीसी अधिकारी—कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण दिया जाए आदि शामिल हैं।