एनएल चंद्रवंशी/ 9425003698
भोपाल,13 जनवरी। बैतूल स्थित पाथाखेड़ा एरिया अंतर्गत तवा तीन खदान खोलने राज्य सरकार ने अनुमोदन कर दिया है। खदान खोलने के लिए 25.866 हेक्टर भूमी के लिए वन विभाग से प्रकरण केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। वन विभाग से खदान को 20 साल की लीज मिलने जा रही है। तवा तीन खान एक साल के अंदर कोयला उगलने लगेगी।
नवीन कोयला खदान खोलने की जटिल प्रक्रिया बीते पांच साल से वन विभाग के समकक्ष अटकी हुई थी। लैंड मेनेजमेंट विभाग से मिली स्वीकृति क्षेत्र वाशियों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है।
पंाच खदानें हो चुकी हैं बंद
काला सोना उत्पादन के नाम से प्रचलित वेस्टन कोल्ड फील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा एरिया में पहलें 11 खदाने संचालित हुआ करती थी पुरानी हो चली भूमीगत पांच कोयला खदानों ने दम तोड़ चुका है,जिनमें पीके 1, पीके 2, सतपुड़ा 1, सतपुड़ा 2 व जामुनडोल शामिल थी। संचालित हो खदानों में तवा वन,तवा टू,छतरपुर वन,छतरपुर टू शोभापुर और सारनी माइंस संचालित हो रही ,शोभापुर और सारनी खदान कभी भी बंद हो सकती हैं। क्षेत्र में नई कोयला खदान तवा 3 खुलने से रोजगार के अवसर बढऩे के साथ ही स्थानीय पांवर प्लांट को कोयला आपूर्ति होने की संभावना बढऩे के आसार नजर आने लगे है। पाथाखेड़ा क्षेत्र का मेन पावर पहले 8 हजार के पार हुआ करता था जो घटकर 5950 पर सीमट गया है। क्षेत्र में कोयला का भंडारन प्रचुल्य मात्रा में है,केंद्र और राज्य सरकार की गलत नितियों से रोजगार के अवसर बढऩे की जगह घट रहे हैं।
इनका कहना है…
पाथाखेड़ा में नई कोयला खदान खुलना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। खदान के साथ ही नवीन बिजली इकाई लगना भी संभावित है, इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
– चैतराम मानेकर
विधायक आमला विस
सरकार द्वारा तवा तीन खदान खेलने का अनुमोदन किया जा चुका है। खनन मंत्रालय को अनुमति के लिए फाईल भेजी जा रही है।
– सुनील अग्रवाल, एपीसीसीएफ लैंडमेनेजमेंट