बालाघाट एकेडमी और साई सेमीफायनल में

बैतूल, 13 जनवरी। नगरपालिका परिषद बैतूल एवं शिवाजी स्पोट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में बैतूल गोल्डकप राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता मेंगुरूवार दो क्वाटर फायनल मुकाबले खेेले गए।
जिसमें पहला मैच मप्र पुलिस और बालाघाट के बीच खेला गया। जिसमें दोनो टीमें फुल टाईम तक कोई गोल नहीं मार पाई। तब रेफ्री ने पैनाल्टीशुट का निर्णय लिया जिसमें डायमंड एकेडमी बालाघाट 4-2 से मैच को जीतकर सेमीफायनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। जबकि दूसरा क्वाटर फायनल मुकाबला स्पोट अथार्टी ऑफ इंडिया (साई मप्र फुटबाल एकेडमी) और बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें प्रथम हाफ के अंतिम क्षणों में जर्सी नंबर-8 सूरज कुमार के एकमात्र गोल से साई ने बरकतउल्लाह भोपाल पर 1-0 की अजय बढ़त बनाकर इस मैच को जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। दोनो टीमें आखरी तक संघर्ष करती रही लेकिन बरकतउल्लाह इस मैच में वापसी नहीं कर पाया। प्रतियोगिता में मप्र फुटबाल रैफ्री संघ एस बाबा पिल्लई, आजम खान, मनोज अहिरवार, अक्षय कनौजिया, नजीर खान, आरएसडी कमलेकर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। गुरूवार आयोजित मैच में मुख्य अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र देशमुख, पेट्रोल पंप संचालक अमित सपरा, डॉ. शोएब दीवान, वरिष्ठ खिलाड़ी एमडी सर, महेन्द्र सिंह तोमर, कांग्रेसी नेता विक्की सिंह, वरिष्ठ पत्रकार कालीदास चौरासे, पत्रकार परवेज खान, पत्रकार कृष्णकांत आर्य, पं. कांतु दीक्षित, राजू हिराणी, रोमी वालिया उपस्थित थे। फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान प्रिया आर्ट क्लास के बच्चों ने खुबसूरत वाल पेंटिंग से स्टेडियम को सुशोभित कर दिया। प्रतिभावान नन्हें कलाकारों को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।