परासिया, 13 जनवरी। इंटरमेटिक्स कम्प्यूटर के छात्र निशांत बादशाह को टेलेंट हंट काम्पटीशन में द्वितीय पुरूस्कार मिला। रानी कोठी में हुयें आयोजन में सांसद कमलनाथ ने विजेाता प्रतिभागी एवं कम्प्यूटर सेंटर के संचालक अरविंद सिंह राजपूत को सम्मनित किया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद कमलनाथ की प्रेरणा से जिला एनएसयुआई के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने हेतू जिला स्तरीय तृतीय टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें जिले के अधिकांष कम्प्यूटर सेंटर और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया। जिसमें 9300 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा के ऑनलाईन फार्म एनएसयुआई की वेबसाइट से भरे गये, जिसके प्रश्न पत्र में कांग्रेस के इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे गये। इस परीक्षा का समापन 11 जनवरी को रानी कोठी छिन्दवाड़ा में विशाल कार्यक्रम के द्वारा हुआ जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ के हस्ते 58 विजेताओं को लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इसके साथ ही शिक्षण संस्थान के संचालकों का सम्मान सांसद द्वारा स्मिृति चिन्ह भेंट कर किया गया। परासिया विधानसभा क्षेत्र से इंटरमैटिक्स कम्प्यूटर,परासिया के छात्र निशांत बादशाह को द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ। संस्था के संचालक अरविन्द सिंह व अन्य शिक्षिकाओं ने विजेता को बधाई दी है।