राहतगढ़, 13 जनवरी। शासकीय महाविद्यालय राहतगढ़ में शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमे सभी महाविद्यालय परिवार और छात्रसंघ पदाधिकारियो सहित विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप में सूर्यनमस्कार किया गया जिसमे सूर्य नमस्कार के सभी आयामो से योग कराया गया।और स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र पर परिचर्चा रखी गयी।
प्राचार्य डॉ वीणा तिवारी द्वारा स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेकर अपनी ऊर्जा को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रसंघ से अध्यक्ष शिल्पी राय उपाध्यक्ष प्रियंक तिवारी ने उनके जीवन परिचय और कुछ विशेष घटनाओ पर प्रकाश डाला। डॉ संघमित्रा दुबे और प्रो बीपी राय ने जीवन मे उनके आदर्श की महत्ता को बताया। डॉ शशिकांत खरे ने उनके जीवन के रोचक पहलुओ पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत मे मध्यप्रदेश गान और राष्ट्र गान कराया गया। कार्यक्रम में डॉ संघमित्रा दुबे, बीपी राय, कृष्णकांत तिवारी, स्पोर्ट ऑफिसर ख्रिज खान, शशिकांत खरे, संदीप जैन, विकास सोनी, आशीष रायकवार, डॉ दीप्ती जैन, आकाश चौरसिया, पीएन कोष्टी, सुनील केशरवानी, ममता रायकवार, गनेश पटेल, नफीस मकरानी, पप्पू सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए।