रहली। प्रतिवर्षानुसार एक इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व के पूण्य सलिला माँ नर्मदा की यात्रा पर बरमान जाने वाले कांवड़ यात्रियों का माँ सुनार नदी के तट के समीप पुष्पमाला एवं रोली के साथ उनका सम्मान किया गया, साथ ही उनको जल पान एवं स्वल्पहार दिया गया। यह कार्यक्रम मकर संक्रांति के पहले तीन दिवस का किया जाता है। कार्यक्रम में नरेंद्र तिवारी, उमाशंकर रैकवार, प्रेमनारायण मनिहार, डीडी तिवारी, छोटेलाल श्रीवास्तव, चन्द्रभान चौरसिया, डूडू नेमा, परषोत्तम यादव, रामसेवक तिवारी, सुबराती भाईजान, महेश दीक्षित, भूपेंद्र तिवारी, सुभाष कुर्मी, निर्भय सिंह सहित नगर के श्राद्धलु मौजूद रहे।