खुरई। स्वामी विवेकानंद का 134 वां जन्म दिवस युवा राष्ट्र को समर्पित करते हुए पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने सूर्यनमस्कार व प्रणायाम के साथ मनाया। पं.के सी शर्मा हाई स्कूल में नगर की ललिता शास्त्री,कन्या विद्यालय, किला स्कूल, दयानंद सरस्वती स्कूल, ब्लू वेल्स, माडल स्कूल बॅयाज स्काउट के सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार किया इनके साथ आयोजन के मुख्य अतिथि भा ज पा के वरिष्ठ नेता हेमचंद बजाज, प्राचार्य जेड एक्का, सीएमओ भैयालाल बघेल, तहसीलदार केएन ओझा, वीआरसी आरआर ठाकुर, बीईओ प्रेम सिंग ठाकुर, प्रफुल्ल बोहरे, इन्द्र राज सिंह, दिनेश नामदेव, काशी राम अहिरवार, प्रकाश साहू के अलावा शिक्षक-शिक्षिकांओं ने मास्टर ट्रेनर लीलाधर के नेतृत्व में सूर्यनमस्कार के 12 आसनों व अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्रणायाम किया।