गली-चौराहों पर लगाए डस्टबिन
खुरई, 13 जनवरी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के मद्देनजर नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी लंबे समय से दिन-रात एक किए हुए है। प्रत्येक श्रेणी में शत प्रतिशत अंक पाकर न केवल राष्ट्रीय स्तर पर उच्च रैंकिग, बल्कि प्रदेष स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने के लिए भी सभी प्रयास किए जा रहे है। सफाई के मामले में परिषद के सफ ाई कर्मी रात को भी षहर की सड़को एवं गलियों में झाडू लेकर डटे हुए है।
परिषद के सीएमओ भैयालाल सिंह बघेल ने बताया कि इस बार खुरई शहर को प्रदेश का अव्वल साफ सुथरा एवं खूबसूरत शहर बनाने के लिए स्थानीय नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन रात जीजान के साथ जुटे हुए है। परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी एमसी सक्सेना के अनुसार शहर से गंदगी हटाने के लिए परिषद के सफाई कर्मचारी दिन-रात लगे हुए है। सबको पता है कि स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर यह काम रात को भी किया जा रहा है। उन्होने लोगो से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि जहां वह खुद गंदगी न फैलाएं, वहीं जहां कही भी गंदगी पड़ी दिखाई दे तो वे तुरंत फोटो के साथ मोबाइल एप पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
गली चौराहों पर लगाए डस्टबिन
परिषद द्वारा षहर के गली चौराहो पर घरो एवं दुकानो से निकलने वाला गीला एवं सुखा कचरा डालने के लिए अलग-अलग रंग के डस्टबिन लगाए गये है, जिससे लोगो द्वारा घरो एवं दुकानो से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में डाला जा रहा है। जिससे अब सड़को पर गंदगी फैली दिखाई नहीं दे रही है।
कचरा एकत्रित करने घूम रहे वाहन
डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने के लिए परिषद के कचरा वाहन भोर होते ही स्वच्छता का संदेश देते हुए मुहल्लो एवं वार्डो में घूम-घूम कर घरो से निकलने वाले कचरे को एकत्रित करने के कार्य पर लग जाते है।