रायसेन, 13 जनवरी। जिले के देवनगर में स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आहुत किया गय।
जिसमें एसडीओपी मंगल ठाकरे, सूबेदार बृहस्पति कुमार साकेत द्वारा स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए उनके पालन किए जाने का आग्रह किया और स्कूली बच्चों से कहा कि हर व्यक्ति महापुरूष बन सकता है लेकिन उससे पहले एक आदर्श नागरिक बनना होगा। उन्होंने कहा कि भारत में जीतने भी महापुरूष है उनकी जीवनी को हम देखेंगे तो वे सबसे पहले उन्होंने एक आदर्श नागरिक बने और उनके जीवनकाल के दौरान उन्होंने अच्छे कार्य किए और आज हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेते है। इसलिए आदर्श समाज की स्थापना के लिए सभी को एक अच्छा नागरिक बनना होगा। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिए जाने के साथ साथ स्वामी जी की वेशभूषा में भी स्कूली बच्चे नजर आए। ऐसा पहला मौका था जब देवनगर (देहगांव) के समस्त स्कूलों के स्कूली बच्चे शामिल हुए और स्कूली बच्चों को स्वामी जी के जीवन परिचय दिए जाने के साथ साथ यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
वहीं इस अवसर पर महिला सेल प्रभारी सुश्री पवित्रा शर्मा द्वारा स्कूली बच्चों को कानूनी जानकारी देते हुए उनके अधिकार बताए।