पेड़ से गिरकर मोर हुई घायल पुलिस ने बचाई जान

रायसेन, 13 जनवरी। घटना दुर्घटना के समय त्वरित कार्रवाई को अंजाम देने के साथ-साथ रायसेन कोतवाली में डायल 100 में तैनात पुलिस कर्मी ने भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर की भी जान बचाई नहीं तो घायल मोर की मौत हो जाती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम महुआखेड़ा में पेड़ से गिरकर मोर घायल हो गई और तड़प रही थी। इसी दौरान मोर की इस हालत को देखकर ग्रामीण भूपेन्द्र ङ्क्षसह ने पुलिस डायल 100 को सूचना दी। जिसके बाद डायल 100 में तैनात प्रधान आरक्षक हाकम सिंह भदौरिया गांव पहुंचे और मोर को देखा तो उनसे भी मोर की घायल अवस्था नहीं देखी गई और उन्होंने तुरंत मोर को अपने कब्जे में लेते हुए सबसे पहले सुरक्षित किया और फिर डायल 100 में मोर को बैठाकर रायसेन थाना कोतवाली ले आए और जिसके बाद वन कर्मियों को मोर के घायल होने की सूचना दी गई। थाना कोतवाली टी आई आलोक श्रीवास्तव ने मोर के दाने पानी की व्यवस्था की और कुछ समय तक मोर थाना कोतवाली में रखा गया और फिर वन विभाग के हवाले किए जाने के बाद घायल मोर का उपचार हुआ। वहीं थाना कोतवाली में शहर के गणमान्य नागरिकों ने पुलिस की तारीफ की वन विभाग का मामला होने के बावजूद भी पुलिस ने तत्परता से वन्य प्राणी की सुरक्षा का भी ध्यान रखा और घायल मोर को गांव में ना छोड़कर पहले उसे सुरक्षा देते हुए रायसेन उपचार के लिए लाया गया।