समरसता कुम्भ को लेकर कॉलेज में किया संवाद

रायसेन।  स्वामी विवेकानन्द कॉलेज में समरसता कुम्भ को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया गया और संगठित समाज के लिए समरसता के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विभाग सह प्रचारक शिवशंकर तोमर ने बताया कि भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा और कलयुग में संगठन की शक्ति ही सबसे बड़ी ताकत है,इसलिए समाज को संगठित होना होगा।
उल्लेखनीय है कि रायसेन जिला मुख्यालय के स्थानीय दशहरा मैदान में 21 फरवरी को समरसता महाकुम्भ का आयोजन किया गया है और रायसेन जिले भर में व्यापक स्तर पर तैयारियों का दौर जारी है। वहीं शाम को समरसता कुम्भ को लेकर विशाल शोभायात्रा निकाल गई। जिसमें युवा कई महापुरूषों की वेशभूषा में नजर आए।