आनंदम की नई पहल

आनंदम ने नई पहल दिखलाते हुए मंत्रालय के कर्मचारियों को धर्म और अध्यात्म से जोडऩे के प्रशिक्षण दिलाने शुरू कर दिए हैं। जब से विभाग में यह घोषणा हुई है कि उन्हें ट्रेनिंग के लिए पुणे, पंचगणी सहित साउथ के शहरों में ले जाया जाएगा, तब से नए कर्मचारी खासकर महिला कर्मचारियों की रूचि विभाग की इन विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बढ़ गई है। राजस्व विभाग में भी कुछ मंत्रालयीन कर्मचारियों की सुपरिटेंडेंट स्तर की मैडम साहिबा अपनी अर्जी लेकर साहब के पास पहुंच गईं। तीसरी मंजिल की दक्षिण दिशा में बैठने वाले राजस्व विभाग के इन साहब ने अर्जी देखते ही फाड़कर फेंक दी। तमतमाए साहब ने कहा कि यदि आनंद ही लेना है तो काम में मन लगाओ। वरना हम सब भी अपना काम-धाम छोड़कर आनंद धाम की यात्रा पर चलते हैं। इतना सुनते ही कमरे में बैठे एक बाबू ने कहा- लो साहब! हो गया आनंदम।
… खबरची