भोपाल, 13 जनवरी। राजधानी के ओरिएंटल ग्रुप सहित अन्य पर आज आयकर विभाग ने सर्वे की कार्रवाई की। सूत्रों की मानें तो भोपाल आयकर विभाग अलग-अलग टीमों ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 15 ठिकानों पर कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश में ओरिएंटल ग्रुप और एलआईसी एजेंट दिलीप गुप्ता के ठिकानों पर कार्रवाई की। इसमें पवार एंड ठकराल और डीजी इन्वेस्टिगेशन पर भी कार्रवाई जारी है।
भोपाल के रायसेन रोड पर स्थित ओरिएंटल कालेज के संचालक के कालेज, कार्यालय और निवास पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में छापे की कार्रवाई शुरू हुई है। आयकर विभाग ने आज सुबह ओरिएंटल ग्रुप के कालेज, घर और आफिस समेत जबलपुर, इंदौर में छापा मारा है। इसके साथ ही राजधानी के बड़े बीमा एजेंट दिलीप कुमार गुप्ता के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई चल रही है। छापे में बड़े पैमाने पर कर चोरी पकड़े जाने की आशंका जताई जा रही है। 50 आयकर अफसरों की टीम ने तड़के एक साथ भोपाल, इंदौर, जबलपुर के 15 ठिकानों पर कार्रवाई करके दस्तावेज खंगाले हैं। कार्रवाई अब तक जारी है। सूत्रों के अनुसार जांच टीम ने इन स्थानों से लाखों रुपए नकदी, जमीन और कालेज के दस्तावेज समेत लेन देन के कागजात जब्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि ओरिएंटल ग्रुप के 15 ठिकानों के साथ भोपाल के रणथम्बौर कॉपलेक्स में सीए सुमित शास्त्री, सीए भूपेन्द्र शर्मा और अभिषेक मोदी के कार्यालय पर भी कार्रवाई की गई। साथ ही आयकर अफसरों की एक टीम बीमा एजेंट दिलीप कुमार गुप्ता के एमपी नगर जोन-2 स्थित कार्यालय और निवास पर भी दस्तावेज खंगाले हैं। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के 50 से अधिक अफसरों व कर्मचारियों की टीम दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की है। इंदौर में एक यूनिवर्सिटी समेत कालेजों पर कार्रवाई दस्तावेज खंगाले हैं। विभाग को यहां पर वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि ठकराल ग्रुप का राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स संचालित हो रहे हैं। इंदौर में ठकराल ग्रुप एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी संचालित कर रहा है।