राष्ट्र की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है: जमना सेन

निज संवाददाता
रायसेन, 14 जनवरी। शनिवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बिलारा में आरजीएम स्कूल रायसेन द्वारा आयोजित किए गए 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए नपाध्यक्ष जमना सेन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से ग्रामीणों में राष्ट्रीय भावना लाए जाने के साथ साथ ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किए जाने की पहल सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह के प्रयासों से समाज में जागरूकता आती है और राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से गांव में 7 दिन तक स्वयं सेवकों द्वारा कार्य करते हुए ग्रामीण जन एवं ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य,शिक्षा एवं स्वच्छता की जानकारी प्रदान करते हुए सर्वे किया गया है जो बाद में गांव विकास का आधार भी बनेगा। क्योंकि गांव शिक्षित और जागरूक होगा तो मुख्य धारा से उसे जुडऩे से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होनें कहा कि राष्ट्र की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है जो छोटे और बड़े रूप में किसी ना किसी रूप में की जाती है और यही भावना सभी देशवासी के मन में आ जाए तो भारत को विश्व गुरू बनने से कोई रोक नहीं सकता है। इस अवसर पर सांची जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़, एनएसएस प्रभारी विनोद दुबे,पूर्व पार्षद चन्द्रकृष्ण रघुवंशी, एनके शर्मा, स्कूल प्राचार्य जीतेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।